
तेज प्रताप यादव की सुरक्षा में तैनात पुलिस कांस्टेबल द्वारा वर्दी में ठुमके लगाए जाने के मामले को पटना पुलिस ने गंभीरता से लिया है. वर्दी में डांस के वाले पुलिसकर्मी को आरजेडी नेता की सुरक्षा से हटा दिया गया है. साथ ही तेज प्रताप जिस स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे, उसका पुलिस ने चालान काट दिया है.
इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय, पटना ने जानकारी देते हुए बताया कि कांस्टेबल दीपक कुमार (अंगरक्षक), जो विधायक तेज प्रताप यादव के सार्वजनिक स्थान पर वर्दी में डांस करने के निर्देश का पालन करते देखे गए थे, को अब हटा दिया गया है. और उनकी जगह पर कांस्टेबल दूसरे कांस्टेबल को तैनात कर दिया गया है. साथ ही पुलिसकर्मी को लाइन क्लोज कर दिया है.
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. जिसमें तेज प्रताप यादव मंच से पुलिसकर्मी का नाम लेते हुए उनसे डांस करने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं. तेज प्रताप पुलिसकर्मी से कहते, 'डांस नहीं करोंगे तो सस्पेंड कर दिए जाओंगे, बुरा ना मानो होली है.'
पुलिस ने काटा तेज प्रताप का चालान
इसके इतर पुलिस तेज प्रताप यादव के खिलाफ भी एक्शन लिया है. तेज प्रताप जिस स्कूटी से सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे, उसका पुलिस ने चालान काट दिया है.
'4000 हजार का चालान'
ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को सीएम हाउस के आसपास स्कूटर चलाते वक्त हेलमेट न पहनने के लिए आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के खिलाफ 4000 रुपये का चालान काटा है. उन्होंने बताया कि स्कूटी का बीमा और प्रदूषण सर्टिफिकेट भी खत्म हो चुका था.
ट्रैफिक पुलिस एसएचओ ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि 'सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक स्कूटर सवार बिना हेलमेट के दिख रहा था. उसका बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी समाप्त हो चुका था. कुल 4000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.'
दरअसल, 15 मार्च को होली के मौके पर तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली मिलन समारोह के बाद एक स्कूटी लेकर सीएम नीतीश कुमार के आवास पहुंचे थे और सीएम आवास पहुंचने के बाद उन्होंने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहकर संबोधित किया था. अब इस मामले में स्कूटी का चालान कट गया है.
पुलिस ने उनके बिना हेलमेट स्कूटी चालाने के मामले में चालान काट दिया है. तेज प्रताप ने जिस स्कूटी को बिना हेलमेट चलाया था, वह मोहम्मद कमरुद होदा के नाम पर रजिस्टर्ड है.