Advertisement

'भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? वहां उल्टा दान मांग लेंगे', राम मंदिर को लेकर तेजस्वी यादव ने पूछे सवाल

राम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा- बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे ने? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अयोध्या में जितना खर्च हो रहा उतने में कितनों को नौकरी मिल जाती. (File Photo/ANI) तेजस्वी यादव ने कहा कि अयोध्या में जितना खर्च हो रहा उतने में कितनों को नौकरी मिल जाती. (File Photo/ANI)
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 04 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:46 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा राम मंदिर के बहाने अपनी और पीएम मोदी की मार्केटिंग कर रही है. वह बुधवार को मधुबनी के झंझारपुर में पूर्व सांसद रामदेव भंडारी की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इसी कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार भड़ास निकाली.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, 'हम लोगों को नौकरी दे रहे हैं और ये लोग ईडी और सीबीआई को बार-बार हमारे घर में घुसा देते हैं. लोग थक चुके हैं ये सब देखकर. मैं तो बचपन से देख रहा हूं ED-CBI. कुछ फर्क थोड़ी पड़ता है इन सब चीजों से. हम लोग लड़ते रहेंगे'. राम मंदिर को लेकर भाजपा पर बरसते हुए तेजस्वी यादव ने पूछा, 'बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे ने? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे'.

'छठ पूजा मेरे भी घर पर होती है, भगवान मेरे दिल में हैं'

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'आप लोगों को जागना होगा. मैं किसी धर्म पर सवाल नहीं उठा रहा हूं. मैं तो खुद मुंडन करवाकर आया हूं. छठ पूजा मेरे भी घर पर होती है. भगवान मेरे दिल में हैं. ये लोग (बीजेपी) बस कहते हैं हम भगवा ले आए. क्या ये लोग लाए हैं? हमारे तो तिरंगे में भी भगवा है. हरा भी है. लेकिन अगर हरा झंडा लेकर घुमेंगे तो कहेंगे कि देखो नफरत पैदा कर रहा है. ताकि लोग आपस में लड़ते रहें. लाखों करोड़ रुपए जो अयोध्या में खर्च हो रहा है, उतने में कितने लोगों को नौकरी मिल जाती, शिक्षा मिल जाती'.

Advertisement

'भगवान राम चाहते तो अपना महल नहीं बनवा लेते खुद'

तेजस्वी ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा, 'मीडिया दिनभर हम लोगों से राम मंदिर, राम मंदिर, राम मंदिर, यही सब पूछते हैं. भगवान राम को मोदी जी की जरूरत है? भगवान राम चाहते तो अपना महल नहीं बनवा लेते खुद? लेकिन मोदी जी दिखा ऐसे रहे हैं कि उन्होंने भगवान राम को घर और महल दिलवा दिया. ये सब बेकार बात है. आस्था मन में होनी चाहिए. नीयत साफ होनी चाहिए. पाप करते रहेंगे और राम-राम करते रहेंगे, तो राम आशीर्वाद नहीं देंगे. दंगे-फसाद से बचने की जरूरत है'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement