Advertisement

मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देकर यात्रियों से लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों से लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है, जो बोलेरो गाड़ी से यात्रियों को लिफ्ट देकर लूटपाट करते थे. गैंग के मास्टरमाइंड अर्जुन साहनी समेत अन्य साथी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है.

लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार लूटपाट करने वाले चार बदमाश गिरफ्तार
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 18 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

बिहार की मुजफ्फरपुर पुलिस ने शातिर गैंग का भंडाफोड़ किया है जो देर रात आने वाले लोगों को लग्जरी गाड़ी में लिफ्ट देने के बहाने लूटपाट करता था. इस गैंग के सदस्य मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन और बैरिया बस स्टैंड पर ट्रेन या बस से उतरने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे. पुलिस ने बृजेश कुमार और अर्जुन साहनी नाम के दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. जो पूर्वी चंपारण जिले के डुमरी घाट के रहने वाले हैं.

Advertisement

यह गैंग BR 06 PF 0294 नंबर की बोलेरो गाड़ी से यात्रियों को लिफ्ट देने का बहाना कर लूट करता था. पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह यात्रियों को गाड़ी में बैठाकर सुनसान रास्ते में उनसे नकदी, मोबाइल और अन्य कीमती सामान लूट लेता था. लूट के बाद उन्हें सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो जाता था. इस गिरोह के पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, चाकू, लूटी गई घड़ी और मोबाइल बरामद हुआ है.

लिफ्ट देने के बहाने यात्रियों से लूटपाट 

पुलिस ने बताया कि हाल ही में 2 अक्टूबर को इस गिरोह ने बैरिया बस स्टैंड से एक यात्री से 2 लाख रुपये लूटे थे और उसे NH 57 के झपहां चौक पर छोड़ दिया था। इस घटना के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी और गिरोह की गतिविधियों पर नजर रख रही थी.

Advertisement

अहियापुर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि यह गिरोह संगम घाट मिठनसराय पुल के पास किसी और शिकार की तलाश में रुका हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बृजेश कुमार और अर्जुन साहनी को पकड़ लिया, जबकि उनके तीन साथी कुंदन राम, मुकेश राय और सोनू अंसारी फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है.

पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया

पुलिस का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में शामिल था, लेकिन अब तक पकड़ा नहीं गया था. डीएसपी टाउन टू विनीता सिन्हा ने बताया कि गिरोह के अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement