Advertisement

बिहारी लड़कों की बंगाल में पिटाई पर चर्चा कम, लेकिन क्रेडिट लेने के लिए नेताओं में मच गई होड़

आरजेडी ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है और बंगाल की ममता सरकार से बात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का दावा किया है. वहीं, JDU का कहना है कि हमने ADG को फोन किया फिर जाकर कार्रवाई हुई है.

बंगाल मामले में कार्रवाई पर क्रेडिट लेने की होड़ मची है. बंगाल मामले में कार्रवाई पर क्रेडिट लेने की होड़ मची है.
अनिकेत कुमार/धीरज कुमार सिंह
  • पटना,
  • 27 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में बिहार के लड़कों से मारपीट के मामले ने सियासी तूल पकड़ लिया है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई के वायरल वीडियो पर कार्रवाई होने से बिहार में RJD और JDU में क्रेडिट लेने की होड़ लग गई है. 

आरजेडी ने बिहार की नीतीश सरकार पर हमला बोला है और बंगाल की ममता सरकार से बात कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने का दावा किया है. वहीं, JDU का कहना है कि हमने ADG को फोन किया फिर जाकर कार्रवाई हुई है.

Advertisement

'लालू जी ने ममता जी को फोन किया...'

RJD नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, लालू जी ने ममता जी को फोन किया तो कार्रवाई हुई. बंगाल मामले पर ये गाल बजा रहे हैं. गुजरात और मणिपुर मामले पर क्यों चुप रहते हैं? उन्होंने आगे कहा, बिहारी छात्रों के साथ लालू जी और तेजस्वी जी खड़े हैं.

'बिहारी छात्रों को पिटवाते हैं...'

वहीं, JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, ममता के साथ लालू गठबंधन करते हैं और बिहारी छात्र को पिटवाते हैं. उन्होंने कहा, लालू जी आप उनसे मिलते हैं, वो आपके घर आती हैं तो क्या राजनीति का यही एजेंडा अपने तय किया था.

'कहां गए लालू जी और प्रतिपक्ष के नेता'

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं कि ममता बनर्जी के शासनकाल में बिहारी लड़के अंकित यादव और उसके साथी के साथ मारपीट की गई. कहां गए लालू जी और प्रतिपक्ष के नेता? इंडी गठबंधन की ही ममता बनर्जी हैं. आज उनका मुंह बंद है. ये लोग दो मुंहा हैं.

Advertisement

टीएम बोली- वो कोई लोकल मैटर होगा...

TMC नेता कुणाल घोष ने कहा, ऐसा कुछ नहीं है. वो कोई लोकल मैटर होगा. हमारे बंगाल में बाहर से लोग पढ़ने आते हैं. हमारे बंगाल से भी लोग बाहर जाते हैं. पिछले वर्षों में दूसरे राज्यों में तो बंगाल के बच्चों की भी जान गई है. बंगाल में हम सभी को वेलकम करते हैं. लोकल कुछ हुआ होगा. हम लोग देख रहे हैं.

बंगाल के पिटाई वीडियो में क्या है?

दरअसल, पश्चिम बंगाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो SSC की परीक्षा देने के लिए सिलीगुड़ी आए दो छात्रों की कथित पिटाई का है. पुलिस ने आरोपी सहित दो लोगों गिरफ्तार कर लिया है. जो वीडियो सामने आया, उसमें कुछ लोग बिहार के छात्रों को पीट रहे हैं. उनसे कान पकड़वा कर माफी मंगवा रहे हैं. पिटाई करने वाले खुद को पुलिस और आईबी वाले बता रहे हैं. बिहार पुलिस ने भी इस पर ऐतराज जताया था. बिहार के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने पश्चिम बंगाल के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को चिट्ठी लिखी. जिस संगठन पर पिटाई का आरोप है, वो बांग्ला पक्खो नाम का कट्टरपंथी संगठन है. इस संगठन द्वारा पहले भी पश्चिम बंगाल में हिंदी में लिखे साइनबोर्ड को मिटाने का अभियान चलाया जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement