Advertisement

गैस कटर से काटा SBI का ATM, बेखौफ बदमाश ले उड़े 23 लाख रुपये 

बिहार के गोपालगंज में बुधवार रात बेखौफ बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में सेंधमारी कर दी. मीरगंज थाना क्षेत्र के नरेनिया गांव में बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम काटा और 23 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. डीएम और एसपी मामले की जांच कर रहे हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए SIT गठित की है. 

वारदात की जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात. वारदात की जानकारी देते एसपी स्वर्ण प्रभात.
विकाश कुमार दुबे
  • गोपालगंज,
  • 01 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:28 PM IST

बिहार के गोपालगंज में बेखौफ बदमाशों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम (SBI ATM) गैस कटर से काटा. इसके बाद बड़ी आसानी से 23 लाख 51 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए. मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया स्थित एसबीआई एटीएम का बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

करीब 4 बजे सुबह में चोरों ने दिया घटना को अंजाम

मीरगंज के नरइनिया स्थित एसबीआई के एटीएम से चोरी की वारदात को सुबह करीब चार बजे के करीब अंजाम दिया गया. ठंड और चौकीदार न होने का फायदा उठाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है.

स्टाफ के बैंक पहुंचने पर हुई वारदात की जानकारी

मीरगंज एसबीआई बैंक शाखा के मैनेजर अली अब्बास खान ने बताया कि वे लोग जब सुबह 10 बजे बैंक में आए, तो मामले की जानकारी मिली. पता चला कि एटीएम काटकर करीब 23 लाख 51 हजार रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

चोरों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई SIT 

एटीएम से चोरी की वारदात की सूचना पर डीएम मकसूद आलम और एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूरे मामले की जानकारी ली. हथुआ एसडीपीओ अनुराग कुमार के नेतृत्व में एसआईटी गठित कर अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. एसपी के निर्देश के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी है. हर गाड़ी की चेकिंग की जा रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी जल्द पकड़े जाएंगे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement