Advertisement

'राम मंदिर के पक्ष और बाबर-औरंगजेब के खिलाफ कुछ न बोलना...', बीजेपी नेता को धमकी

बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी को धमकी मिली है. उनका कहना है राम मंदिर के पक्ष में बयान देने पर उन्हें धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पक्ष में और मुगल शासक बाबर और औरंगजेब के खिलाफ कुछ भी न बोलना. तुम सम्राट चौधरी के बल पर बोल रहे हो. तुम्हें कौन बचाएगा.

बीजेपी के दानिश इकबाल को मिली धमकी. बीजेपी के दानिश इकबाल को मिली धमकी.
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 14 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

बिहार बीजेपी मीडिया प्रभारी को राम मंदिर के पक्ष में बयान देने पर धमकी मिली है. इस संबंध में उन्होंने पटना कोतवाली थाने में शिकायत दी है. पुलिस को वो मोबाइल नंबर भी दिया है, जिससे धमकी भरी कॉल आई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल, दानिश इकबाल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हैं. उनके मुताबिक, राम मंदिर के पक्ष में बयान देने पर उन्हें धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के पक्ष में और मुगल शासक बाबर और औरंगजेब के खिलाफ कुछ भी न बोलना.

Advertisement

'बाबर और औरंगजेब के खिलाफ क्यों बोल रहे हो'

इकबाल के मुताबिक, 12 जनवरी को राम मंदिर को लेकर उन्होंने एक निजी चैनल के इंटरव्यू में बयान दिया था. उसमें राम मंदिर और भारतीय संस्कृति को जोड़ते हुए अपनी बात रखी थी. इसी को लेकर धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा है कि बाबर और औरंगजेब के खिलाफ क्यों बोल रहे हो.

तुम्हें कौन बचाएगा, सम्राट चौधरी बचाएगी या पार्टी

उन्होंने पुलिस को वो नंबर भी दिया है जिससे धमकी आई है. शिकायत में यह भी लिखा है कि धमकी देने वाले ने कहा है, तुम सम्राट चौधरी के बल पर बोल रहे हो. तुम्हें कौन बचाएगा. सम्राट चौधरी बचाएगी या पार्टी. इसलिए बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलना बंद करो. थानाध्यक्ष संजीत कुमार का कहना है कि कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement