Advertisement

बिहार: AK-47 एसाल्ट राइफल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, बड़ी वारदात की थी साजिश

बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर AK-47 राइफल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि बिहार एसटीएफ को गुप्त मिली थी कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ बदमाश हथियार का सामन लेकर खड़े हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इनकी तलाशी ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

AK-47 राइफल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार AK-47 राइफल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार
मणि भूषण शर्मा
  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 मई 2024,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन कर AK-47 राइफल के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस को इनके पास से अवैध हथियार, बट, लैंस, पांच कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए. पुलिस का कहना है कि इन बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.   

इस मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश काफी समय से हथियार तस्करी में लगे हुए थे. इन्हें मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया. कड़ी पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर फकुली इलाके के मलकौनी रोड स्थित श्मशान के पुल के निकट AK-47 एसाल्ट राइफल बरामद की.

Advertisement

बिहार STF और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाशों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. बता दें, बिहार एसटीएफ को गुप्त मिली थी कि मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास कुछ बदमाश हथियार का सामन लेकर खड़े हैं. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इनकी तलाशी ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

AK-47 एसाल्ट राइफल के साथ तीन बदमाश अरेस्ट 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के विकास कुमार, फकूली थाना क्षेत्र के देव मनी राय, और वैशाली जिले के अंजानपीर निवासी सत्यम कुमार के रुप में हुई है. विकास और सत्यम ममेरे भाई बताए जा रहे हैं.  गिरफ्तार सभी बदमाशों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement