Advertisement

पटना में अवैध शराब माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, तीन पुलिसकर्मी घायल

पटना में शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर उनके समर्थकों ने हमला कर दिया जिसमें कई पुलिसकर्मी को चोट आई है. यह घटना राघोपुर मुशहरी इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और उनकी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

The CSBC Bihar Police Constable Result 2024 has been announced on its official website. Successful candidates are now eligible for the next stage—the Physical Efficiency Test (PET). (Photo: PTI) The CSBC Bihar Police Constable Result 2024 has been announced on its official website. Successful candidates are now eligible for the next stage—the Physical Efficiency Test (PET). (Photo: PTI)
aajtak.in
  • पटना,
  • 08 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस कार्रवाई के दौरान शराब माफिया के समर्थकों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. यह घटना शनिवार को राघोपुर मुशहरी इलाके में हुई. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रानी तालाब थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस की एक टीम अवैध शराब के निर्माण और बिक्री के ठिकानों पर छापेमारी करने गई थी, जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, अचानक कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके और उनकी दो गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

Advertisement

हमले के बाद अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. तीनों पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान जारी है. बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा हुआ है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू की थी, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब का धंधा लगातार जारी है. पुलिस का कहना है कि वह अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेगी और इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement