
बिहार के नवनिर्मित मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन सड़क पर सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हाइवे पर 3 गाड़ियों की आपसी टक्कर में बेगूसराय के जाने-माने डॉक्टर बालमुकुंद झा की दर्दनाक मौत हो गई.
यह घटना अथमलगोला थाना इलाके के करजान गांव के पास हुई, जब पटना से बेगूसराय लौट रहे डॉक्टर झा की कार दो अन्य वाहनों से टकरा गई. हादसे का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टक्कर की भयावहता साफ नजर आ रही है.
पुलिस के अनुसार, फोरलेन पर एक ही लेन चालू होने के कारण वाहन रॉन्ग साइड से आ-जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही एक गाड़ी ने डॉ. झा की कार को साइड से टक्कर मारी, जिससे उनकी कार अनियंत्रित होकर दूसरी गाड़ी से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में डॉ. बालमुकुंद झा की हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गई.
डॉ. बालमुकुंद झा बेगूसराय में सरोजनी हेल्थ एंड रिसर्च सेंटर के संचालक और चाइल्ड स्पेशलिस्ट थे. कार के ड्राइवर को एयरबैग खुलने के कारण मामूली चोटें आईं और वह सुरक्षित बच गए.
हादसे की सूचना मिलते ही अथमलगोला पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाढ़ अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर झा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. वायरल वीडियो में टक्कर का खौफनाक मंजर कैद हुआ है, जिसे एक कार के डैश कैम ने रिकॉर्ड किया.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है.