Advertisement

पटना में ठंड के कारण स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, DM ने जारी किया आदेश

आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिले में ठंड और कम तापमान का असर विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में अधिक देखा जा रहा है. डीएम के निर्देश के अनुसार, अब जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा.

फाइल फोटो फाइल फोटो
शशि भूषण कुमार
  • पटना,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

बिहार में ठंड के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए पटना के जिलाधिकारी, डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने स्कूल संचालन के समय में बदलाव के आदेश जारी किए हैं. यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. डीएम के निर्देश के अनुसार, अब जिले के सभी निजी और सरकारी विद्यालयों में कक्षाओं का संचालन सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक ही होगा. इसके बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि पर रोक रहेगी. इस आदेश में प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी शामिल हैं.

Advertisement

ठंड और कम तापमान को देखते हुए लिया गया फैसला
बुधवार रात को जारी किए गए इस आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि जिले में ठंड और कम तापमान का असर विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में अधिक देखा जा रहा है. यह स्थिति बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकती है. ऐसे में, बच्चों को ठंड से बचाने के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया था.

खराब मौसम की संभावना को देखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता धारा 163 के तहत यह समय परिवर्तन लागू किया गया है. विशेष रूप से प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए संचालित विशेष कक्षाओं को इस प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है.

2 जनवरी से 6 जनवरी तक प्रभावी
डीएम द्वारा जारी आदेश 2 जनवरी से 6 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा. स्कूल प्रशासन से अपेक्षा की गई है कि वे इस अवधि के दौरान अपनी शैक्षणिक गतिविधियों को डीएम के निर्देशानुसार तय करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement