Advertisement

बिहार के गया में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ ट्रेन का इंजन, रेलवे ट्रैक से खेत में जा पहुंचा, VIDEO

गया जिले में ट्रेन का एक इंजन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और रेलवे ट्रैक से खेत में जा पहुंचा. राहत की बात ये रही इस घटना में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार के गया में ट्रेन का इंजन अनियंत्रित हो गया बिहार के गया में ट्रेन का इंजन अनियंत्रित हो गया
aajtak.in
  • गया,
  • 15 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

बिहार (Bihar) के गया (Gaya) जिले में ट्रेन का एक इंजन आउट ऑफ कंट्रोल हो गया और लूप लाइन के आगे तेजी से बढ़ते हुए रेलवे ट्रैक के आगे जाकर खेत में जा पहुंचा. यह घटना गया-किऊल रेलवे लाइन (Gaya Kiul Railway Line) पर शुक्रवार को हुई. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, गया-किऊल रेल लाइन पर बीते शुक्रवार को वजीरगंज स्टेशन और कोल्हाना हाल्ट के बीच रघुनाथपुर गांव के पास ट्रेन का एक बेपटरी हो गया और खेत में जा पहुंचा. इंजन ट्रैक पर चल ही रहा था कि अचानक आउट ऑफ कंट्रोल हो गया.   

Advertisement

रेलवे अब इंजन और कोच में लगवाएगा कैमरे, ट्रैक और उसके चारों तरफ रखी जा सकेगी नजर

गया जंक्शन की ओर जा रहा था इंजन

इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, लोको पायलट इंजन को लेकर लूप लाइन से गया जंक्शन की ओर जा रहा था तभी अचानक इंजन अनियंत्रित हो गया. गांव के पास सड़क पर खड़े लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

साजिश या कुछ और... फर्रुखाबाद, शामली, अब कानपुर में ट्रेन पलटाने की कोशिश! साबरमती के बाद कालिंदी एक्सप्रेस पर थी नजर

बीते अगस्त महीने में ही गया जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. ये घटना गया के रसूलपुर के पास हुई थी.  

Advertisement

कानपुर, अजमेर के बाद अब सोलापुर में ट्रेन को पटरी से उतारने की साजिश! रेलवे लाइन पर मिला बड़ा पत्थर 

 अगस्त को कटिहार में हुआ था हादसा 
बता दें कि इससे पहले बिहार के कटिहार में एक बड़ा रेल हादसा टला था. जब क्रॉस ओवर पर पेट्रोल से लदे 5 टैंकर पटरी से उतर गए थे. खुरियाल और कुमेदपुर बाइपास के पास यह हादसा हुआ था. यह हादसा कटिहार रेल मंडल में हुआ. इस हादसे के कारण रेलवे परिचालन बाधित हो गया था.

(इनपुट- पंकज कुमार)

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement