Advertisement

गया में राजद चुनावी सभा में किन्नरों के साथ छेड़खानी, गुस्से में फाड़े कपड़े किया हंगामा

गया के बेलागंज में राजद की चुनावी सभा के दौरान किन्नरों के साथ छेड़खानी की घटना हुई, जिसके बाद गुस्साए किन्नरों ने कपड़े फाड़कर सभा में विरोध किया. उन्होंने बताया कि उन्हें डांस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था पर छेड़खानी के बाद बिना प्रस्तुति दिए सभा से लौट गए.

राजद की चुनावी सभा किन्नरों के साथ छेड़छाड़ राजद की चुनावी सभा किन्नरों के साथ छेड़छाड़
aajtak.in
  • गया ,
  • 11 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

गया के बेलागंज में सोमवार को राजद की चुनावी सभा के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब लालू प्रसाद यादव और हिना शहाब के मंच पर पहुंचने से पहले ही किन्नरों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. किन्नरों का कहना है कि उन्हें राजद की इस सभा में खास तौर से आमंत्रित किया गया था, जहां उनका एक डांस कार्यक्रम भी रखा गया था. लेकिन सभा में मौजूद कुछ राजद समर्थकों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार और छेड़खानी की, जिससे नाराज होकर किन्नरों ने सभा में कपड़े फाड़कर अपना गुस्सा जाहिर कर बवाल मचा दिया. 

Advertisement

घटना जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा की है, जहां 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर प्रचार का आखिरी दिन था. सभा में लालू प्रसाद यादव और हिना शहाब का भाषण होने वाला था, पर उनके पहुंचने से पहले ही किन्नरों ने कार्यक्रम स्थल पर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही सुरक्षा कर्मियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन किन्नरों की नाराजगी कम नहीं हुई.

चुनावी सभा में किन्नरों ने किया हंगामा 

गुस्साए किन्नरों का कहना है कि जैसे ही वे दर्शक दीर्घा में पहुंचे, वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ छेड़खानी की. इसके बाद उन्होंने विरोधस्वरूप सभा में ही कपड़े फाड़ दिए और मंच पर हंगामा किया. बाद में वे कार्यक्रम किए बिना ही वापस लौट गए. इस हंगामे के चलते कार्यक्रम कुछ देर तक रुका रहा और सभा में अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई. गुस्साए किन्नर ने सभा में खुद अपना कपड़ा फाड़ कर विरोध जताया.

Advertisement

किन्नरों ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप 

बता दें, बेलागंज विधानसभा से जदयू की उम्मीदवार मनोरमा देवी हैं, जो राजद उम्मीदवार को कड़ी टक्कर दे रही हैं. जन सुराज के मो. अमजद ने आमने- सामने की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है.

(रिपोर्ट- पंकज कुमार)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement