Advertisement

Bihar: चलते ट्रक में अचानक लगी आग, ड्राइवर-खलासी ने कूद कर बचाई जान, Video

अररिया में मिर्च लदे ट्रक में अचानक आग लग गई. किसी तरह चलती ट्रक को रोककर ड्राइवर-खलासी नीचे कूदे और अपनी जान बचाई. देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

ट्रक में आग ट्रक में आग
aajtak.in
  • अररिया,
  • 27 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

बिहार के अररिया में बुधवार को चलती ट्रक में अचानक आग लग गई. किसी तरह ट्रक चला रहे ड्राइवर और खलासी ने ट्रक रोककर उससे कूद गए. तब जाकर दोनों की जान बच पाई. क्योंकि आग ट्रक के अगले हिस्से में ही लगी थी. कुछ ही सेकेंड में पूरे ट्रक को आग ने अपनी जद में ले लिया. यह घटना अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर ढोलबज्जा के पास की है. 

Advertisement

बताया जाता है कि बंगाल से यूपी जा रहा मिर्ची लदे ट्रक में अचानक से आग लग गई. इसके बाद ट्रक धू-धूकर जलने लगा. जहां ट्रक में आग लगी. वहीं पास में पेट्रोल पंप भी है. इस कारण अगर आग पेट्रोल पंप तक पहुंचती तो बड़ा क्षेत्र तबाह हो सकता था. आग लगने के बाद तुरंत चालक और खलासी भी ट्रक से कूद गए और अपनी जान बचाई.

फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने काफी मशक्कत से बुझाई आग
आग लगने की सूचना मिलते ही दो-दो अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंच गए. इसी बीच घटनास्थल पर हजारों लोगों की भीड़ लग गई. चालक ने बताया कि रामगंज बंगाल से फैजाबाद यूपी ट्रक लेकर जा रहा था.  ट्रक पर 10 टन हरी मिर्ची लोड थी. अररिया -फारबिसगंज के बीच ढोलबज्जा के पास फोरलेन पर अचानक ट्रक में आग लग गई. ट्रक का अगला यानी इंजन का हिस्सा जलकर राख हो गया है.

Advertisement

आग लगने से जाम हो गया फोरलेन
घटना को लेकर फोरलेन पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. अग्निशमन पदाधिकारी विक्रम कुमार ने बताया कि दो-दो दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है.  बहुत हद तक आग को नियंत्रित कर लिया गया है. पहले तो भीड़ ने मिर्ची लूटने का प्रयास किया. मगर भारी भीड़ एवं पदाधिकारियों के पहुंचने के बाद यह सिलसिला रुक गया. 

रिपोर्ट - अमरेंद्र कुमार

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement