Advertisement

समस्तीपुर में ट्रक ने 3 स्कूली बच्चियों को रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर

बिहार के समस्तीपुर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल जा रही तीन बच्चियों को हाइवे पर कुचल दिया. दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बच्ची अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. घटना के बाद ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया और पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.

दो स्कूली बच्चियों की मौत दो स्कूली बच्चियों की मौत
जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 14 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में नेशनल हाइवे 28 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीन स्कूली बच्चियों को कुचल दिया जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. एनएच 28 पर फतेहपुर के पास अनियंत्रित ट्रक ने तीन छात्राओं को कुचला है.

लोगों ने हाइवे को किया जाम

इस घटना के बाद घायल बच्ची का हालचाल जानने सदर एसडीओ अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ एनएच 28 को जाम कर दिया है..

Advertisement

प्रदर्शनकारी प्रशासन से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. बता दें कि यह घटना मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर जा रही स्कूली बच्चियों के साथ हुई.

ट्रक द्वारा रौंदे जाने के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया और लोगों की भीड़ जुट गयी. दो छात्राओं का शव देखकर भीड़ का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने हाइवे को ही जाम कर दिया.

मृतक बच्चियों की पहचान फतेहपुर पंचायत के वार्ड-8 में रहने वाले निवासी ब्रह्मदेव सिंह की बेटी स्वाति प्रिया और राजेश कुमार साह की बेटी कृतिका के रूप में हुई है. दोनों चौथी क्लास की छात्रा थी. इस घटना में  फतेहपुर वार्ड-8 के निवासी कृष्णदेव सिंह की बेटी मीना कुमारी घायल है और उसकी हालत गंभीर है.

10-10 लाख रुपये के मुआवजे की मांग

Advertisement

आक्रोशित ग्रामीणों ने बारिश होने के बाद भी सड़क जाम कर दिया. मौके पर ताजपुर बीडीओ, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष समेत अन्य कई अधिकारी और थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने मृतक के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. काफी देर के बाद एसडीओ से बातचीत के बाद हाइवे को खुलवाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement