Advertisement

2 KM तक शव को घसीटता रहा ट्रक ड्राइवर, हादसे में साइकिल सवार की मौत

बेगूसराय जिले की सीमा रसीदपुर के पास एक साइकिल सवार कहीं जा रहा था. इसी दौरान वह ट्रक के नीचे आ गया. यह देख ट्रक चालक ने पकड़े जाने के डर से ट्रक की स्पीड बढ़ा दी, जिससे ट्रक के नीचे आए व्यक्ति की मौत हो गई. फिर भी चालक ट्रक में फंसे शव को दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ दलसिंहसराय पहुंच गया.

जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 05 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार के बेगूसराय में एक ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी और उसके शव को दो किलोमीटर तक घसीटते हुए समस्तीपुर लेकर पहुंच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि मामले में कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

दरअसल, बेगूसराय जिले की सीमा रसीदपुर के पास एक साइकिल सवार कहीं जा रहा था. इसी दौरान वह ट्रक के नीचे आ गया. यह देख ट्रक चालक ने पकड़े जाने के डर से ट्रक की स्पीड बढ़ा दी, जिससे ट्रक के नीचे आए व्यक्ति की मौत हो गई. फिर भी चालक ट्रक में फंसे शव को दो किलोमीटर तक घसीटता हुआ दलसिंहसराय पहुंच गया.

ये भी पढ़ें- बिहार: सड़क हादसे घायल लोगों को अस्पताल लाने पर मिलेंगे 10 हजार, सरकार ने बढ़ाई राशि

लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई की

इस बीच स्थानीय लोगों ने ट्रक के नीचे दबे शव को देखा, तो बाइक आदि से ट्रक का पीछा कर ट्रक को रोक लिया. इसके बाद मानवता को शर्मसार करने वाले चालक की करतूत से आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. दलसिंहसराय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की.

Advertisement
ट्रक चालक.

डर के मारे शव को घसीटा

पुलिस की गिरफ्त में आए ट्रक चालक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि एक साइकिल सवार अचानक उसके ट्रक के नीचे आ गया. इसके बाद पकड़े जाने के डर से मैं ट्रक लेकर तेज गति से भागने लगा. चालक ने बताया कि मुझे इस बात का अंदाजा नहीं था कि ट्रक के नीचे शव फंसा हुआ है और घसीट रहा है. फिलहाल, शव की पहचान के लिए बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाने को सूचना दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement