Advertisement

दरभंगा में डीजे ट्रॉली से टकराकर धू-धूकर जलने लगा ट्रक, ड्राइवर की जलकर मौत

दरभंगा में डीजे ट्रॉली से टक्कर के बाद एक ट्रक सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरा. नीचे गिरते ही ट्रक में आग लग गई. जैसे-तैसे जख्मी हालत में खलासी को बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग इतनी तेजी से फैली की ट्रक के अंदर फंसे ड्राइवर को बाहर नहीं निकाला जा सका. इस कारण ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया.

दुर्घटना के बाद धू-धूकर जल रहा ट्रक दुर्घटना के बाद धू-धूकर जल रहा ट्रक
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

बिहार के दरभंगा में एक ट्रक और डीजे ट्रॉली में टक्कर हो गई. इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरा. इसके बाद दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में आग लग गई. आग लगने के कारण ट्रक चला रहे ड्राइवर की जलकर मौत हो गई. वहीं खलासी झुलसकर घायल हो गया. यह घटना जिले के भालपट्टी थाना इलाके की है. 

मिली जानकारी के अनुसार भालपट्टी थाना इलाके एक फोरलेन पर एक डीजे लदी ट्रॉली से ट्रक टकराया गया. इसके बाद वह अनियंत्रित होकर सीधे सड़क के नीचे जा गिरा. ट्रक के गिरने के साथ ही उसमें आग लग गई. इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और किसी तरह से ट्रक से खलासी को बाहर निकाल पाए. 

Advertisement

धू-धूकर जलता रहा ट्रक
लोग जबतक चालक को बाहर निकाल पाते, तबतक आग की लपट तेज हो गई थी और पूरे ट्रक को अपने चपेट में ले लिया था. इसके बाद देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जल गई. इसके साथ ही उसके अंदर फंसे चालक की भी जलने से मौत हो गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. इसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ पुलिस की टीम पहुंची और तब जाकर आग पर काबू पाया गया.

ट्रक में फंसे ड्राइवर की जलकर मौत
मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि आग से झुलसे खलासी को इलाज के लिए DHCH दरभंगा पहुंचाया. वहीं चालक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया. एक ट्ऱॉली से टक्कर के बाद ट्रक नीचे गिर गया था. इस कारण उसमें आग लग गई. किसी तरह जख्मी हालत में खलासी को बाहर निकाला गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement