Advertisement

Bihar: फ्लिपकार्ट की आड़ में ठगी करने वाले दो साइबर फ्रॉड अरेस्ट, एक साल से थे एक्टिव

लखीसराय में साइबर थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट के नाम पर कस्टमर्स से पैसे ठगने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये लोग फर्जी कॉल्स के जरिए कस्टमर्स को ठगते थे और उनके खाते में पैसे मंगवाते थे. फ्लिपकार्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • ,
  • 29 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार के लखीसराय जिले की साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट के नाम पर कस्टमर्स से धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम की डीएसपी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि फ्लिपकार्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. 

आरोप था कि कुछ लोग फ्लिपकार्ट के ग्राहकों को सामान की डिलीवरी के नाम पर धोखा दे रहे हैं. आरोपियों के पास से पुलिस को दो एंड्राइड फोन जब्त किए हैं. गिरफ्तारी एवं अनुसंधान अभियान में थानाध्यक्ष के अलावा साइबर थाना के पुलिस निरीक्षक, विकास कुमार, पुअनि संजीव कुमार, सिपाही दिवाकर कुमार, बबलू कुमार, ममता कुमारी, सनोज कुमार, विवेक कुमार एवं लखीसराय के डीआईयु की टीम शामिल थी.

Advertisement

कैसे करते थे धोखाधड़ी

जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार अपराधी राकेश रौशन उर्फ विकास कुमार और सोनम कुमारी, फ्लिपकार्ट से उन कस्टमर्स का डेटा इकट्ठा करते थे, जिनकी डिलीवरी एक-दो दिन में होने वाली होती थी. इसके बाद ये कस्टमर्स को कॉल कर उन्हें डिलीवरी कैंसल होने और अतिरिक्त पैसे देने की झूठी जानकारी देते थे. जो कस्टमर्स इनके झांसे में आ जाते, उनसे यह अपने खातों में पैसे मंगवाते थे.

एक्सल शीट और फर्जी व्हाट्सएप बरामद

पुलिस ने इन अपराधियों के पास से फ्लिपकार्ट के कस्टमर्स की मोबाइल नंबरों की एक्सल शीट और फर्जी स्कैनर बरामद किए हैं. साथ ही, ये लोग फर्जी व्हाट्सएप का भी इस्तेमाल करते थे. बताया गया है कि ये गिरोह बीते एक साल से इस तरह की धोखाधड़ी में सक्रिय था.

(रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement