Advertisement

दरभंगा के हायाघाट में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

दरभंगा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सजलू मांझी और मंजीत मांझी के रूप में हुई है. मृतकों के रिश्तेदार रामकुमार मांझी ने बताया कि दोनों लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. दोनों शौच के लिए नदी किनारे गए थे और लौटते समय यह घटना हुई.

प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI) प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रह्लाद कुमार
  • दरभंगा,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

बिहार के दरभंगा में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) भेज दिया है. वहीं, घटना से परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना हायाघाट थाना क्षेत्र के विलासपुर गांव की है. यहां बीती शाम आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सजलू मांझी और मंजीत मांझी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक नदी किनारे शौच करने गए थे, तभी बारिश के बीच दोनों पर आकाशीय बिजली गिर गया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिहार: नवादा में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से 6 लोगों की मौत, CM ने किया 4-4 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान

घटना के बाद दोनों मृतकों को तुरंत स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया. इस हादसे के बाद मृतकों का पूरा परिवार मातम में है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि यह घटना कैसे हुई.

मृतकों के रिश्तेदार रामकुमार मांझी ने बताया कि दोनों लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है. दोनों शौच के लिए नदी किनारे गए थे और लौटते समय यह घटना हुई. बिजली गिरने से दोनों के शव भी जल गए हैं. पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंटल (Accidental) मौत का मामला दर्ज किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement