Advertisement

नीतीश की मदरसा नीति के सपोर्ट में BJP, नित्यानंद राय बोले- केंद्र सरकार भी तो...

नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार सरकार ने वक्फ बोर्ड की जमीनों पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान किया है. नीतीश सरकार के इस ऐलान का बीजेपी ने भी समर्थन किया है. इसे लेकर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का बयान आया है.

नीतीश कुमार और नित्यानंद राय (फाइल फोटो) नीतीश कुमार और नित्यानंद राय (फाइल फोटो)
शशि भूषण कुमार/धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • पटना,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

बिहार में नीतीश कुमार अगुवाई वाली सरकार ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर 21 मदरसे बनवाने का ऐलान किया है. बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसे बनवाने का ऐलान करते हुए यह भी कहा कि ये निर्णय बिहार राज्य मदरसा शिक्षा योजना का हिस्सा है. इस योजना का उद्देश्य मदरसा शिक्षा प्रणाली और बुनियादी ढांचे में सुधार है. नीतीश सरकार में शामिल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) भी इस मदरसा नीति के सपोर्ट में आ गई है.

Advertisement

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि ये सरकार की नीति है. मोदीजी की अगुवाई वाली सरकार की नीति यही है कि वक्फ की संपत्ति का लाभ महिलाओं और बच्चों तक पहुंचे. उन्होंने कहा कि ऐसा अब तक होता नहीं था और नीतीश कुमार जो निर्णय लिए होंगे, वह मोदी सरकार की इस नीति के आसपास ही होगा. नित्यानंद राय ने वक्फ बिल का भी जिक्र किया और कहा कि अभी तो इसे विचार और सुझाव के लिए जेपीसी को भेजा गया है. मोदी सरकार की नीति स्पष्ट है.

बीजेपी विधायक बोलीं- मदरसे बंद करो

बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने मदरसे बंद करने की मांग करते हुए कहा कि वहां आतंकवाद की शिक्षा दी जाती है. मदरसों में कट्टरता की शिक्षा दी जाती है. उन्होंने कहा कि ऐसे केंद्र बंद किए जाने चाहिए. बीजेपी विधायक ने कहा कि इस समय बच्चों को तार्किक और आधुनिक शिक्षा की जरूरत है लेकिन उनको मदरसों में पढ़ाया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नीतीश सरकार वक्फ की जमीन पर बनाएगी 21 नए मदरसे

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने भी इस निर्णय को अल्पसंख्यकों के उत्थान की दिशा में प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के अलावा सरकारी जमीनों पर भी मदरसे बनाए जाएंगे. अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए काम किया जा रहा है. अशोक चौधरी ने इसे अच्छा निर्णय बताते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों की शिक्षा के हिसाब से उनको फायदा होगा.

आरजेडी बोली- जेडीयू बचने वाली नहीं

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता एजाज अहमद ने नए मदरसे खोलने के ऐलान पर कहा कि ललन सिंह ने वक्फ बिल पर संसद में जो कहा था, कैसी भाषा थी. हम सभी ने उनका भाषण सुना था वक्फ के विरोध में. उन्होंने दावा किया कि उसके बाद जेडीयू में बेचैनी है. एजाज अहमद ने इसे आंखों में धुल झोंकने की कोशिश बताते हुए कहा कि जेडीयू अब बचने वाली नहीं है.

जमा खान ने क्या कहा था

जमा खान ने वक्फ की जमीनों पर 21 नए मदरसे बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज की राजनीति करने वाले लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर समाज का विकास हुआ है. नए मदरसों में नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वक्फ से लेकर आरक्षण तक बिहार NDA में बवाल, वक्फ पर JDU में रार तो आरक्षण पर मांझी और चिराग में तकरार

गौरतलब है कि नीतीश सरकार का ये ऐलान संसद में वक्फ बिल पेश किए जाने के कुछ ही दिन बाद आया है. वक्फ बिल को विपक्षी दलों के विरोध के बीच जेपीसी को भेज दिया गया था. जगदंबिका पाल की अगुवाई में जेपीसी बनाई गई है. जेडीयू ने संसद में इस बिल का खुलकर समर्थन किया था.

(शुभम निराला के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement