Advertisement

'सबको पता है मैं हारा या हराया गया हूं, पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया...' उपेंद्र कुशवाहा बोले

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट पर बुरी तरह चुनाव हारने के बाद एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा है कि पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया ये सब लोगों को पता है हमको कुछ नहीं कहना है.

उपेंद्र कुशवाहा  (फाइल फोटो) उपेंद्र कुशवाहा (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

उत्तर प्रदेश और हरियाणा के बाद अब बिहार में एनडीए में आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है. उपेंद्र कुशवाहा ने काराकाट सीट पर मिली हार को लेकर खुद के साथ विश्वासघात होने की तरफ इशारा किया है. दरअसल काराकाट लोकसभा सीट का परिणाम चौंकाने वाला रहा और यहां एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर रहे जबकि भोजपुरी स्टार पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे.

Advertisement

मीडिया से बात करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, 'चूक हुई या चूक करवाया गया ये सबको मालूम है. हमें खुलकर बोलने की जरूरत नहीं है. पवन सिंह फैक्टर बना या बनाया गया ये सब लोगों को पता है हमको कुछ नहीं कहना है. सभी लोगों को पता है सब कुछ. अब किसी से इस बारे में बात करके क्या फायदा.'

यह भी पढ़ें: Karakat Election Result: कौन हैं राजा राम सिंह... जिन्होंने चुनावी मैदान में पवन सिंह और उपेंद्र कुशवाहा को किया पस्त

कुशवाहा बोले- सब जानते हैं

कुशवाहा ने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का दौर है, इसमें कुछ बताने की जरूरत है क्या. जब उनसे पूछा गया कि क्या उपेंद्र कुशवाहा भितरघात का शिकार हुए? इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, 'क्या बन गए, क्या नहीं बन गए, ये हम पहले से बोल रहे हैं कि सबको पता है. हमको बोलना पड़े, इसकी कोई जरूरत है क्या.. सब जानते हैं.'

Advertisement

आपको बता दें  कि लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार की काराकाट सीट एक हॉट सीट बन गई थी. यहां एनडीएस गठबंधन के उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह मैदान में थे. उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह और लेफ्ट के राजाराम सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. बीजेपी ने बीच चुनाव में पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित भी कर दिया था और उपेंद्र कुशवाहा के समर्थन में प्रचार करने के लिए बीजेपी के नेता भी यहां पहुंचे थे. लेकिन इसका भी कुशवाहा को फायदा नहीं मिला.

काराकाट में तीसरे नंबर पर रहे कुशवाहा

इस सीट पर हुए मुकाबले में भाकपा माले के उम्मीदवार (महागठबंधन) राजा राम सिंह ने अपने  पवन सिंह को 105858 मतों से शिकस्त दे दी. राजाराम सिंह को 380581 वोट मिले जबकि तीसरे नंबर पर रहे कुशवाहा को 253876 वोट मिले.

यह भी पढ़ें:  हार से टूटे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ने बढ़ाई हिम्मत, बोलीं- अभी सब कुछ नहीं हारे...

काराकाट में 53.44 फीसदी वोटिंग हुई थी जो 2019 के मुकाबले साढ़े चार फीसदी ज्यादा थी. बीते चुनाव में वहां 49.09 फीसदी वोटिंग हुई थी.पवन सिंह को यहां 2 लाख 74 हजार 723 वोट मिले. शुरुआती रुझानों में पवन सिंह ने अपनी बढ़त को कायम रखा था लेकिन जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ी तो पूरा समीकरण बदल गया और फिर INDIA ब्लॉक के उम्मीदवार राजाराम आगे हो गए और अंत तक उन्होंने अपनी बढ़त को कायम रखा.

Advertisement

(रिपोर्ट- शुभम निराला)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement