Advertisement

NIT पटना में छात्रा की लाश मिलने के बाद हंगामा, स्टूडेंट्स ने की डायरेक्टर को हटाने की मांग

पटना एनआईटी के बिहटा कैंपस में एक छात्रा का शव मिलने के बाद स्टूडेंटस ने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. छात्राओं ने डायरेक्टर को पद से हटाए जाने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कैंपस में सुरक्षा व्यवस्था काफी लचर है. रिपोर्ट के मुताबिक जिस छात्रा का शव मिला है उसने खुदकुशी की है.

छात्राओं ने किया प्रदर्शन छात्राओं ने किया प्रदर्शन
राजेश कुमार झा
  • बिहटा,
  • 21 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में NIT बिहटा कैंपस में एक छात्रा का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. बीती रात बीटेक सेकेंड ईयर की छात्रा पल्लवी रेड्डी की संदिग्ध हालत में लाश मिली जिसके बाद इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बैनर-पोस्टर लेकर कॉलेज कैंपस में खूब प्रदर्शन किया. 

पीरबहोर थाना क्षेत्र में NIT ओल्ड कैंपस में छात्रों ने हंगामा किया और डायरेक्टर के इस्तीफे की मांग करने लगे. स्टूडेंट्स ने लगभग 3:00 बजे रात तक प्रदर्शन किया. 

Advertisement

छात्राओं का आरोप है कि एनआईटी में व्यवस्था बहुत ही लचर है, नए NIT बिहटा कैंपस में छात्राओं के लिए हॉस्टल बनाया गया है जहां लड़कियां रह भी रही हैं लेकिन वहां काम कर रहे मजदूर उन्हें देखकर कमेंट्स करते हैं, जिससे छात्राओं को काफी परेशानी होती है.

एनआईटी पटना के डायरेक्टर को हटाने की मांग

छात्राओं ने कहा इसकी शिकायत वार्डन से की जाती है, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. स्टूडेंट्स ने कहा कि एनआईटी में लचर व्यवस्था की हालत ये है कि जब बीती रात पल्लवी रेड्डी नाम की युवती ने खुदकुशी कर ली तो पूरे कैंपस की लाइटें बंद हो गईं जिसके बाद शव को कंबल में लपेट कर ले जाया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे NIT कैंपस के मोबाइल इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया, इसलिए हमलोग लगातार इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे. वहीं मृतक युवती पल्लवी रेड्डी के साथ पहले रह चुकी लड़की ने कहा कि हम लोग पिछले साल एक ही रूम में थे, 6 लड़कियां एक रूम में रहती थीं, वो अपने पढ़ाई के प्रति काफी सजग थी और अच्छा मार्क्स ला रही थी, टॉप रैंकर थी.

Advertisement

मैनेजमेंट ने नहीं की छात्र-छात्राओं से बात

छात्रा ने कहा, पल्लवी रेड्डी को पढाई और भगवान की पूजा करने में बहुत मन लगता था, लड़कियों ने कहा कि एक सुसाइड नोट मिला है लेकिन उसमें कुछ भी साफ नहीं है कि किस कारण से पल्लवी रेड्डी ने ये जानलेवा कदम उठाया.

छात्राओं का आरोप है कि प्रदर्शन के बाद भी मैनेजमेंट की तरफ से उनसे कोई बात करने नहीं आया. बता दें कि इसी इंजीनियरिंग कॉलेज से बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी और अपने शासनकाल में इस इंजीनियरिंग कॉलेज को NIT का दर्जा दिलाने में सफल हुए थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement