Advertisement

रात भर तेजस्वी के घर ड्रामा, अब नीतीश से मुलाकात...चेतन आनंद ने कर दिया 'खेला' ?

बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद को लेकर रविवार की रात को पटना में जमकर बवाल हुआ और दो बार पुलिस भारी फोर्स के साथ तेजस्वी यादव के घर पहुंच गई. इसके बाद चेतन आनंद रात में ही अपने घर पहुंच गए और सुबह उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की जिसके बाद इसे आरजेडी के लिए झटका माना जा रहा है.

aajtak.in
  • पटना,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

बिहार में महागठबंधन से अलग होने के बाद आज नीतीश सरकार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना है जिसको लेकर रविवार की रात से ही पटना में काफी राजनीतिक हलचल हो रही है. एक तरफ जेडीयू और बीजेपी अपने विधायकों को टूट से बचाने की कोशिश में लगी हुई है तो दूसरी तरफ तेजस्वी यादव ने अपने ही आवास में आरजेडी के सभी विधायकों को दो दिन के लिए रोक लिया था जिसमें आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद भी शामिल थे.

Advertisement

जिस चेतन आनंद को लेकर पटना में रविवार की रात को बवाल होता रहा वो घर पहुंचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंच गए. इसे आरजेडी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

आनंद मोहन के लिए नीतीश ने बदला था कानून

दरअसल आनंद मोहन के बेटे और विधायक चेतन आनंद को लेकर रविवार की रात को पटना में खूब राजनीतिक बवाल हुआ और दो बार पुलिस भारी फोर्स के साथ तेजस्वी यादव के घर पहुंच गई. बता दें कि चेतन आनंद के पिता और बाहुबली नेता आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने के लिए नीतीश कुमार ने कुछ महीने पहले ही कानून में बदलाव किया था. 

नीतीश के इस फैसले के बाद ही गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी.कृष्णैया की हत्या के मामले में जेल की सजा काट रहे आनंद मोहन लंबे अरसे के बाद काल कोठरी से बाहर आए थे. कानून में बदलाव करने की वजह से उस वक्त नीतीश कुमार की काफी आलोचना भी हुई थी. इसके बाद आनंद मोहन की नीतीश कुमार के साथ घनिष्ठता बढ़ गई थी. आनंद मोहन जहां जेडीयू के करीब हो गए थे वहीं उनका बेटा चेतन आनंद आरजेडी से विधायक है. इसी चेतन आनंद को लेकर रविवार की रात में पटना खूब हंगामा हुआ.  

Advertisement

चेतन आनंद को लेने तेजस्वी के आवास पर पहुंची थी पुलिस

दरअसल आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस को शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है. इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई. 

हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामने करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ. इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं. इसके बाद पुलिस वापस लौट गई थी. इसके बाद आधी रात बीतते-बीतते एक बार फिर पुलिस तेजस्वी आवास पर पहुंच गई. 

पुलिस जब देर रात दोबारा तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंची तो आरजेडी विधायक चेतन आनंद वहां से निकल गए और अपने घर पहुंच गए. पुलिस चेतन आनंद के मामले को लेकर ही बार बार तेजस्वी के आवास जा रही थी. 

विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले राज्य की चारों प्रमुख पार्टियों जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू), भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और कांग्रेस अपने विधायकों को संभावित टूट से बचाने की हर कोशिश में लगी हुई है. यही वजह है कि इस समय बिहार में हर पार्टी के लिए उनके एक-एक विधायक बेहद महत्वपूर्ण हो गए हैं.

Advertisement

बीजेपी ने तेजस्वी पर बोला हमला

वहीं तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस के बार-बार जाने को लेकर बीजेपी नेता और प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अगर आप (तेजस्वी यादव) विधायकों का अपहरण करेंगे और कोई विधायक का रिश्तेदार शिकायत दर्ज कराएगा, तो पुलिस जरूर आएगी. अगर आप (तेजस्वी यादव) किसी भी विधायक को अपने घर में बांध कर रखेंगे. पुलिस निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी. इसलिए वे (पुलिस) अपना काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, राजद और कांग्रेस केवल भ्रम फैला रहे हैं. जदयू और भाजपा मिलकर विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. कोई भी (विधायक) बाहर नहीं है "पहुंच का संबंध सभी से है. केवल भ्रम फैलाया जा रहा है. एनडीए के सभी विधायक एक साथ हैं. राजद और कांग्रेस में गायब लोगों को सोचना चाहिए." 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement