Advertisement

Video: बक्सर में CM नीतीश के स्वागत के बाद मची लूट, फूलों के गमले उठा ले गए लोग

बिहार के बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान स्वागत के लिए लगाए गए फूलों के गमले लोगों ने लूट लिए. मुख्यमंत्री के जाते ही स्थानीय लोग गमले उठाकर भागने लगे, जिसका वीडियो वायरल हो गया. यह घटना जिला अतिथि गृह के बाहर हुई, जहां 400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया था.

वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.
शशि भूषण कुमार
  • बक्सर,
  • 15 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:34 PM IST

बिहार के बक्सर जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत के लिए लगाए गए सैकड़ों फूलों के गमलों को स्थानीय लोगों ने लूट लिया. यह घटना जिला अतिथि गृह के बाहर हुई, जहां मुख्यमंत्री अपनी 'प्रगति यात्रा' के तहत कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने पहुंचे थे.

कैसे हुआ गमलों की लूट का पूरा मामला?

Advertisement

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर जिले के सिमरी और सदर प्रखंड में 400 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सिमरी प्रखंड के 37,000 परिवारों को आर्सेनिक मुक्त शुद्ध पेयजल आपूर्ति से लेकर ऐतिहासिक रामरेखा घाट के विकास तक कई परियोजनाओं की सौगात दी गई.

ये भी पढ़ें- 'नतीजे चौंकाएंगे, बिहार में BJP का वजूद नहीं', आजतक से बातचीत में बोले प्रशांत किशोर

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए जिला अतिथि गृह को फूलों के गमलों से सजाया गया था. लेकिन जैसे ही वे वहां से निकले, स्थानीय लोगों में गमलों को लूटने की होड़ मच गई. देखते ही देखते सैकड़ों गमले लोग उठा ले गए. सरकारी अधिकारी और अन्य लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गमले पूरी तरह से गायब हो चुके थे.

Advertisement

देखें वीडियो...

वीडियो वायरल, प्रशासन पर उठे सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोग गमले उठाकर भागते नजर आ रहे हैं. इस पर प्रशासन की लापरवाही को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. सवाल यह उठता है कि जहां मुख्यमंत्री का कार्यक्रम था, वहां सुरक्षा के बीच इस तरह की लूट कैसे हो गई? गौरतलब है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले के सिमरी और सदर प्रखंड में 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है. इसको लेकर स्थानीय लोग उत्साहित हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement