Advertisement

Bihar: आर्केस्ट्रा गर्ल के साथ स्टेज पर फायरिंग करने वाले दो अरेस्ट, देसी कट्टा और गोली जब्त

गोपालपुर थाना इलाके में 12 मार्च को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मैरिज और बैंक्वेट हॉल मालिकों से भी बोला गया है कि अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस को इस मामले की जानकारी दें.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST

पटना सिटी के गोपालपुर थाना इलाके में 12 मार्च को शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों ने डांसर के साथ डांस करते हुए स्टेज पर चढ़कर फायरिंग की थी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने तुंरत ही कार्रवाई करते हुए देसी कट्टे के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

इस मामले पर ज्यादा जानकारी देते हुए एसीपी सदर स्वीटी सहरावत ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही गोपालपुर थाना की पुलिस ने एक टीम गठित कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लोगों से अपील है कि इस तरह की घटना को अंजाम न दें. कोई भी शख्स ऐसा करता पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो अरेस्ट 

मैरिज और बैंक्वेट हॉल मालिकों से भी बोला गया है कि अगर इस तरह की कोई घटना होती है तो पुलिस को इस मामले की जानकारी दें. हर्ष फायरिंग करने वाला सूरज राय और चंदन राय के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली भी मिली है. अब इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इन्हें कट्टा कहां से लिया. 

Advertisement

आरोपियों के पास से देसी कट्टा और गोली बरामद 

बता दें, शादी समारोह में लोग अक्सर हर्ष फायरिंग करते हैं. कई बार लोगों की जान तक चली जाती है. पुलिस ने हर्ष फायरिंग को लेकर रोक लगा रखी है, बावजूद इसके लोग ऐसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी हरकत करने वाले आरोपियों से सख्ती से निपटा जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement