
आरजेडी ने शिक्षा विभाग से जुड़े एक सवाल पर विधानसभा में हंगामा करते हुए नीतीश कुमार सरकार की आलोचना की. हंगामे के दौरान आरजेडी विधायक सदन के वेल में पहुंचे और रिपोर्टर्स टेबल को पीटने लगे. इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार जवाब देना चाहती है लेकिन आप लोग सुना नहीं चाहते हैं.
दरअसल, आरजेडी विधायक ने पटना के दो बड़े प्राइवेट स्कूलों डीपीएस-डीवाई पाटील में कमजोर वर्ग के छात्रों के नामांकन ना होने पर सवाल पूछा और कहा कि सरकार ऐसे स्कूलों पर एक्शन क्यों नहीं कर रही है.
RJD ने की सवाल स्थगित करने की मांग
उनके इस सवाल पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया था, लेकिन वह मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं थे और प्रश्न को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. हालांकि, स्पीकर ने प्रश्न स्थगित करने से इनकार कर दिया. इसके बाद विपक्ष वेल में आ गए और हंगामा शुरू कर दिया.
'हम जवाब देने को हैं तैयार'
विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा, 'सरकार जवाब देना चाहती है. लेकिन आप लोग सुना नहीं चाहते हैं. आप लोग मेरी शिकायत कर रहे थे इसलिए हम ताली बजा रहे थे. आप लोग मेरे खिलाफ बोलिए हम ताली बजाएंगे.'
CM ने दिया मामले की जांच का आदेश
इसके अलावा नीतीश कुमार ने प्राइवेट स्कूलों में कमजोर वर्ग के छात्रों का नामांकन ना होने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. नीतीश ने सदन में कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी को कह दिया है कि वह इस मामले पर गौर करें. उन्होंने अंत में विपक्ष को भरोसा दिया कि वह कमजोर वर्ग के छात्रों के हितों का ध्यान रखेंगे.