Advertisement

डायन बताकर महिला की बेरहमी से पिटाई... सिर मुंडवाकर बैंड-बाजा के साथ पूरे गांव में घुमाया

बगहा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. 1 अगस्त की शाम गांव के कुछ लोगों ने 55 वर्षीय महिला के घर का दरवाजा तोड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद अगले दिन सुबह उसे जबरन घर से घसीटकर बाहर निकाला. फिर उसे डायन बताकर उसके बाल मुंडवा दिए और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर गांवों में घुमाया.

10 लोगों पर FIR दर्ज. 10 लोगों पर FIR दर्ज.
अभिषेक पाण्डेय
  • बगहा,
  • 10 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

बिहार के बगहा से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. ग्रामीणों ने एक महिला को डायन बताकर उसकी पिटाई कर दी. इसके बाद महिला का सिर मुंडवा दिया गया और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वायरल वीडियो और महिला के पति के शिकायत पर पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

मामला सेमरा थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव का है. 1 अगस्त की शाम गांव के कुछ लोगों ने 55 वर्षीय महिला के घर का दरवाजा तोड़कर उसकी पिटाई की. इसके बाद अगले दिन सुबह उसे जबरन घर से घसीटकर बाहर निकाला. फिर उसे डायन बताकर उसके बाल मुंडवा दिए और उसे जूते-चप्पल की माला पहनाकर भरवलिया, सवना और पकवलिया जैसे गांवों में घुमाया.

ये भी पढ़ें- बाइक सवार बदमाशों ने पहले पिकअप को रोका, फिर ड्राइवर और उसके साथी को मार दी गोली

10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

इस दौरान ग्रामीणों ने बैंड-बाजा के साथ महिला पर डायन होने का आरोप लगाकर उसे अपमानित किया. महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर सेमरा थाना पुलिस ने 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. हालांकि, सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. 

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात 

बगहा के एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बगहा पुलिस जिले के सेमरा थाना क्षेत्र की रहने वाली भरवलिया शांति देवी को डायन बताकर लोगों ने मारपीट की. इस संबंध में सेमरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement