Advertisement

बक्सर: महिला को खंभे से बांधकर तालिबानी सजा, चौकीदार और बेटे ने की पिटाई, जानिए मामला

बक्सर के छतनवार गांव में चौकीदार और उसके बेटे ने महिला को खंभे से बांधकर पिटाई की. आरोप है कि घटना महिला के बेटे के प्रेम प्रसंग को लेकर हुई थी. आरोपियों ने फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अश्लील टिप्पणी भी की. पुलिस ने केस दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
पुष्पेंद्र पांडेय
  • बक्सर,
  • 13 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:15 PM IST

बिहार के बक्सर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. गांव के चौकीदार और उसके बेटे ने एक महिला को खंभे से बांधकर उसकी पिटाई की. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला जिले के कृष्णब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव का है.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला का बेटा गांव की एक युवती के साथ 3 दिसंबर को फरार हो गया. इस घटना से नाराज होकर चौकीदार और उसके बेटे ने महिला के घर पहुंचकर गाली-गलौज की. इसके बाद उन्होंने गांव के सार्वजनिक स्थल पर महिला को बिजली के खंभे से बांध दिया और बेरहमी से पीटा.

Advertisement

महिला को बिजली के खंभे से बांंधकर पीटा

इसके बाद चौकीदार के बेटे ने महिला की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर अश्लील टिप्पणियां लिखीं. इतना ही नहीं चौकीदार और उसके साथियों ने महिला के घर जाकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी मारपीट की.

बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद युवती के परिवार वाले भड़क गए थे. गुस्से में उन्होंने युवक के परिवार की महिला को पकड़ लिया और सरेआम उसे बिजली के खंभे से बांधकर पीटा.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

इस घटना पर बक्सर एसपी शुभम आर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. महिला के साथ हुई यह घटना न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि समाज में महिलाओं की सुरक्षा पर भी चिंता बढ़ाती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement