Advertisement

स्ट्रेचर तैयार, पोस्टमार्टम हाउस ले जाने की आई बारी तो अचानक उठकर खड़ा हुआ 'मरा' युवक

बिहारशरीफ में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. जिस युवक को पुलिस और डॉक्टर दोनों ने मृत मान लिया था और उसके पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही थी वहीं अचानक उठकर खड़ा हो गया. दरअसल युवक नशे की हालत में टॉयेलट में बेसुध हो गया था और कई घंटों से बंद था. इसके बाद अस्पतालकर्मियों और पुलिस ने उसको मृत समझ लिया था.

पोस्टमार्टम से पहले 'जीवित' हो गया युवक पोस्टमार्टम से पहले 'जीवित' हो गया युवक
रंजीत कुमार सिंह
  • बिहारशरीफ,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:15 AM IST

बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप अपनी दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे. अगर हम आपसे ये कहें कि जिस शख्स के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही थी वो अचानक जीवित हो गया और फर्श से उठकर खड़ा हो गया तो आपके लिए यकीन करना मुश्किल होगा. हालांकि ये पूरी तरह सच है. 

टॉयलेट में बेसुध पड़े शख्स को कर दिया मृत घोषित

Advertisement

चलिए हम आपको इस अजीबोगरीब मामले की पूरी कहानी बताते हैं. दरअसल बिहारशरीफ के सरकारी अस्पताल में पहली मंजिल पर बने टॉयलेट का दरवाजा काफी घंटों से बंद था जिसके बाद वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को शक हुआ. टॉयेलट चूंकि अंदर से बंद था तो अस्पतालकर्मियों को समझ में आ गया कि कोई न कोई तो अंदर मौजूद है. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी.

पोस्टमार्टम की होने लगी तैयारी

मौके पर पहुंची पुलिस टॉयलेट के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी तो एक व्यक्ति को टॉयलेट के फर्श पर बेसुध पड़ा हुआ पाया. पुलिसकर्मी और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने उसकी नब्ज टटोली और उसे मृत (मरा हुआ) मान लिया. धीरे धीरे शौचालय में शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह अस्पताल में फैल गई जिसके बाद उसे देखने के लिए वहां लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisement

शव के लिए स्ट्रेचर तैयार, तभी उठ खड़ा हुआ युवक

पुलिस भी फर्श पर पड़े युवक को मरा हुआ मानकर एफएसएल टीम का इंतजार करने लगी ताकि तकनीकी साक्ष्यों को जुटाया जा सके. इसी बीच जब शव मिलने की जानकारी सिविल सर्जन डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को मिली तो वो भी वहां पहुंचे और सिविल सर्जन ने बाथरूम में पड़े युवक को देखा और बिना नब्ज टटोले उसे मृत मानकर सफाई कर्मी को उसे पोस्टमार्टम हाउस ले जाने का आदेश दे दिया.

इसके बाद जब स्ट्रेचर लगाई गई और पोस्टमार्टम की तैयारी होने लगी तो बेसुध पड़े युवक को यह एहसास हुआ कि उसे सब मरा हुआ समझ रहे हैं. इसके बाद वह उठकर फौरन खड़ा हो गया जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मी, सिविल सर्जन और वहां मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए.

नशे में बेहोश हुआ था युवक

जिस युवक को मरा हुआ मान लिया गया था दरअसल में वो जिराइन गांव का रहने वाला राकेश कुमार था और वो दवा लेने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था. हालांकि इस दौरान नशे में होने की वजह से वो बाथरूम गया और वहीं गिरकर बेहोश हो गया था.

जब उस युवक के फिर से जीवित हो जाने की खबर आसपास के लोगों को मिली तो उसे देखने के लिए सदर अस्पताल में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हालांकि पुलिस नशे की वजह से उस युवक को अपने साथ ले गई. सीएस ने बताया कि युवक नशे की हालत में था इस कारण वह शौचालय में बेहोश होकर गिर गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement