Advertisement

Bihar: गर्भवती पत्नी और दो बेटियों को चाकू से गोदा, तीनों की मौत... फिर खुद को कर लिया घायल

बिहार के सारण में दिलदहलाने वाली ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है. सनकी पति अपनी गर्भवती पत्नी के साथ ही दो बेटियों को चाकू से गोदकर मार डाला. इसके बाद खुद भी जान देने की कोशिश की और अपने शरीर पर चाकू से कई वार किये. इस कारण वह बुरी तरह से घायल हो गया. फिलहाल, आरोपी का इलाज पटना में चल रहा है.

हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन हत्या के बाद रोते-बिलखते परिजन
आलोक कुमार जायसवाल
  • सारण,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

बिहार के सारण में एक सनकी पति ने अपनी गर्भवती पत्नी और दो बेटियों को चाकू से गोद दिया. इसके बाद अपने शरीर पर भी चाकू से वार कर जान देने की कोशिश की. इस घटना में पत्नी और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि दूसरी बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दिलदहला देने वाली यह घटना जिले के  रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठी गांव की है. मृतक की पहचान रंभा देवी (30), अंशिका (8) और चंचल कुमारी (12) के रूप में की गई है. वहीं इस जघन्य घटना को अंजाम देना वाला बिट्टू बिंद है. 

Advertisement

बताया जाता है कि इस घटना में बिट्टू की पत्नी रम्भा देवी और बेटी चंचल की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गम्भीर रूप से घायल बिट्टू और उसकी दूसरी बेटी अंशिका (8) को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है. यहां चिकित्सक ने उनदोनों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए PMCH पटना रेफर कर दिया. पटना में अंशिका की भी मौत हो गई बिट्टू के कुल 4 बेटियां थी. उसकी पत्नी लगभग 4 महीने की गर्भवती थी.

एक बेटी और पत्नी की मौके पर मौत
घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय रसूलपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बारे में मृतक के ताऊ ने बताया कि बिट्टू बीती रात ही कोलकाता से अपने घर आया था. सुबह इनलोगों को इस वारदात की सूचना मिली. जब वो लोग मौके पर गए तो रम्भा और चंचल की मौत हो चुकी थी. जबकि बिट्टू और आंशिका की सांस चल रही थी.

Advertisement

दूसरी बेटी ने इलाज के दौरान दम तोड़ा
परिजन दोनों घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले गए. परिजनों ने बताया कि बिट्टू काफी शान्त व्यक्ति है. उसकी किसी से आजतक कोई लड़ाई नहीं हुई है. घटना के पीछे क्या वजह हो सकती है,कुछ कहा नहीं जा सकता है.वहीं बिट्टू की सास ने बताया कि उसकी बेटी अपने पति को बार-बार कमाने के लिए कहती थी. इसी कारण पति पत्नी में विवाद होता था. वह कमाने नहीं चाहता था. अगर वह नहीं कमाएगा तो  4-4 बेटियों की परवरिश कैसे होगी, इस बात को लेकर विवाद होता रहता था.

आरोपी ने की खुद की जान लेने की कोशिश: SP 
घटना को लेकर सारण पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बताया कि गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बच्चियों समेत अपनी पत्नी को चाकू से गोदकर खुद को भी मारने की नीयत से चाकू से घायल कर लिया है. घटनास्थल पर ही बिट्टू की पत्नी रम्भा देवी और बेटी चंचला की मौत हो गई थी. जबकि इलाज के क्रम में दूसरी बेटी अंशिका की भी मौत पटना PMCH में हो गई है. बिट्टू की भी हालत गम्भीर है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. अनुसंधान के बाद ही घटना का स्पष्ट कारण पता चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement