Advertisement

Bihar: पटना में दिनदहाड़े सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

पटना में दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की यह वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या
राजेश कुमार झा
  • पटना ,
  • 06 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

बिहार के पटना में दिनदहाड़े दो अज्ञात बदमाशों ने एक सीमेंट कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बदमाश बाइक पर बैठकर आए. महज 18 सेकेंड में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद कारोबारी आलोक कुमार ने बदमाशों पकड़ने की कोशिश की और उनके पीछे भागा. लेकिन कुछ देर बाद वो गिर गया. उसके सीने और पैर में गोली लगी थी. मौके पर मौजूद लोगों ने आलोक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बदमाशों ने सीमेंट कारोबारी गोली मारी

यह पूरी घटना पास में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात बदमाशों को पहचाने और उनकी गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक आलोक कुमार अपनी सीमेंट की दुकान पर बैठा था. इसी दौरान दो की संख्या में बाइक पर सवार अपराधी दुकान पर आ धमके और देखते ही देखते आलोक को दो गोली मार दी.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

Advertisement

मृतक के परिजनों के मुताबिक मृतक अशोक कुमार का उनके बिजनेस पार्टनर नीरज कुमार से कुछ विवाद चल रहा था. अशोक सिरपतपुर गांव में अपने जीजा के साथ सीमेंट का कारोबार चला रहा था. पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement