Advertisement

कब तक राजा का बेटा राजा बनेगा, बिहार की जनता को अब चाणक्य चाहिए, मनीष कश्यप ने कही ये बात...

1990 से 2023 तक, लालू यादव, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रहे. लेकिन आज तक दलित और ओबीसी का विकास नहीं हुआ. ये लोग गंदी राजनीति करते हैं, कब तक राजा के बेटा को राजा बनेगा. अब एक चाणक्य चाहिए जो बिहार के गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व करे.

सुजीत कुमार
  • पटना ,
  • 28 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

यूटूबर मनीष कश्यप के जेल से बाहर आने बाद से अलग-अलग जिलों के लोग उससे मिलने आ रहे हैं और बिहार को बदलने की बात कर रहे हैं. वहीं मनीष कश्यप का कहना है कि बिहार में राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा. हम सबको मिलकर बिहार को बदलना है और देश के टॉप 3 राज्यों में बिहार को लाना है. 

इसके अलावा मनीष ने कहा कि भारत की किसी भी राजधानी से पटना की तुलना करें तो पटना 40 साल पीछे है. बिहार को कोई नहीं चला है वो खुद ही चल रहा है. यहां की सरकार सिर्फ अपनी कुर्सी बचा रही है. 

Advertisement

कब तक राजा का बेटा राजा बनेगा

बिहार में शहीद जवान का शव आता है तो सरकार का कोई नेता उस जवान को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचता है. जब मैं बेउर जेल में था तो अखबार पढ़ता था. उसमें 100 में से 90 खबरें हत्या लूट और रंगदारी की होती थी. मुझे जेल में अलग रखा गया था पता नहीं किस बात की खुन्नस थी. 

किसी भी सरकार ने दलित और ओबीसी का विकास नहीं किया

1990 से 2023 तक, लालू यादव, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और जीतनराम मांझी मुख्यमंत्री रहे. लेकिन आज तक दलित और ओबीसी का विकास नहीं हुआ. ये लोग गंदी राजनीति करते हैं, कब तक राजा के बेटा को राजा बनेगा. अब एक चाणक्य चाहिए, जो बिहार के गरीब लोगों का प्रतिनिधित्व करे.

भ्रष्ट नेताओं को हवाई जहाज से नीचे फेंक देना चाहिए

Advertisement

मैं लोगों को जगाने का काम कर रहा हूं, जिन्हें कुर्सी मिल गई वो बैठा गए, वो हटने का नाम नहीं लेते. ये नेता दिन रात झूठ बोलते हैं उन पर NSA क्यों नहीं लगता. उन्हें तो हवाई जहाज से नीचे फेंक देना चाहिए. जो जिस भाषा में समझेगा मैं उससे उसी भाषा में बात करूंगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement