सैलाबी प्रहार, बिहार में हाहाकार... आधा से ज्यादा बिहार बाढ़ की चपेट में है. 16 जिलों में बाढ से हाहाकार है. कोसी, गंडक और बागमती जैसी नेपाल से जुड़ी नदियां उफान पर हैं. लोग बेबस हैं, लाचार हैं. वो मदद का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन पर्याप्त मदद के अभाव में उनकी जिंदगी जूझ रही है.