Aurangzeb Controversy: महाराष्ट्र की सियासत में औरंगजेब पर बवाल है. लेकिन अबू आजमी विवादों के केंद्र में हैं तो बिहार में जेडीयू नेता खालिद अनवर निशाने पर हैं. खास बात है कि बीजेपी ने खालिद अनवर पर एक्शन की मांग कर डाली है. खालिद अनवर ने औरंगजेब को अच्छा राजा बताया था. इस पर बीजेपी विधायक ने अनवर के विधान परिषद से निलंबित करने की मांग उठाई है.