बिहार में 3 दिन के भीतर दूसरे एएसआई की हत्या से हड़कंप मचा है. अररिया में भीड़ द्वारा एसआई की हत्या के बाद अब मुंगेर में एएसआई की निर्मम हत्या हुई है. आरजेडी ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए हैं, जबकि बीजेपी विपक्ष पर साजिश का आरोप लगा रही है. सरकार कड़ी कार्रवाई का वादा कर रही है, लेकिन कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं.