बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और जदयू के बीच रणनीति प्रक्रिया चल रही है। भाजपा ने हर विधानसभा सीट पर सर्वेक्षण शुरू कर दिया है, जिससे सीटों के बंटवारे और मंत्रिमंडल के गठन की योजना बनाई जाएगी। नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा में कुछ असहमति नजर आ रही है जबकि उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश के नेतृत्व को समर्थन दिया है। इस घटनाक्रम के बीच, नीतीश के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं, जिससे आगामी चुनाव में प्रतीक्षा और भी बढ़ गई है।