बिहार में नीतीश कुमार ने विधानसभा बजट में महिलाओं के लिए कई योजनाएँ पेश कीं, लेकिन लाडली बहना योजना से खुद को दूर रखा. इस कदम के पीछे क्या रणनीति हो सकती है, खासकर जब महिला वोटर बीजेपी की तरफ रुझान दिखा रही हैं? क्या ये निर्णय चुनाव के समीप चुनावी लाभ के लिये उठाया गया है? बिहार की महिला मतदाताओं की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और उनका वोटिंग पैटर्न भी अहम हो चला है. सवाल उठ रहा है कि क्या नीतीश कुमार आने वाले चुनावों में कोई बड़ा ऐलान करेंगे? यह विषय वर्तमान में चर्चा का केंद्र बन चुका है.