बिहार में बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण (टीआरई-3) के अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री के घर का घेराव किया. सप्लीमेंटरी रिज़ल्ट की मांग कर रहे छात्रों ने मंत्री को घर से बाहर निकालकर सड़क पर खदेड़ दिया. गुस्साए छात्रों से बचाने के लिए सुरक्षाकर्मियों को मंत्री को सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा. यह घटना बिहार में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त असंतोष को दर्शाती है.