बिहार में प्रशांत किशोर के धरने को प्रशासन ने हटा दिया है. BPSC अभ्यर्थियों ने उनके आंदोलन से दूरी बना ली है. इस बीच किशोर पर BJP और JDU समेत सभी प्रमुख दल JDU, RJD और RLM भी हमलावर हो गए है. किसी सियासी दल के नेता ने उन्हें 'कंबल बाबा' कहा तो किसी ने 'भड़काने वाला' बता दिया. देखें वीडियो.