बिहार की राजनीति में इन दिनों उथल-पुथल मची हुई है। जेडीयू नेता निशांत कुमार ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को 2025 के बाद भी एनडीए का मुख्यमंत्री घोषित किया जाए। वहीं बीजेपी नेता दिलीप जैसवाल ने कहा कि एनडीए का पार्लियामेंटरी बोर्ड ही फाइनल निर्णय लेगा। इससे एनडीए में मतभेद की स्थिति बनी हुई है। हालांकि बीजेपी के प्रत्युष कांत ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही आगे का चुनाव लड़ा जाएगा। इस बीच विपक्ष ने इसे एनडीए की फूट करार दिया है। ऐसे बयान से राजनीति में हड़कंप मचा हुआ है।