बिहार में सियासी उलटफेर की अटकलें तेज हो गई हैं. खासतौर से सत्तारूढ़ पार्टी जनता दल यूनाइटेड में जिस तरह की हलचल है, उससे सियासी पारा चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. नीतीश कुमार तीन दिनों के दिल्ली दौरे पर आ रहे हैं और माना जा रहा है कि अगले 48 घंटे में कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. ऐसी भी खबर है कि नीतीश दिल्ली दौरे के दौरान कुछ बड़े नेताओं के साथ अनशेड्यूल्ड मीटिंग भी कर सकते हैं.