बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे के साथ ही बिहार में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है. राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और अपने इस्तीफे की वजह भी बताई. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. नीतीश इस्तीफा देकर शाम तक मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं. देखेंं ये एपिसोड.
Nitish Kumar resigned as Bihar Chief Minister on Sunday, ending his 18-month ruling alliance with Lalu Prasad Yadav's Rashtriya Janata Dal (RJD) and Congress. With the support of the BJP, he took oath as the new Chief Minister, marking his return to the NDA.