बिहार की राजनीति में नीतीश कुमार पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. आखिर हो भी क्यों न... मुख्यमंत्री हैं और अपने पलटीबाज व्यवहार के कारण पक्ष-विपक्ष दोनों के ही करीब रहते हैं. अब जब नीतीश खुद ही कह चुके हैं कि वो पाला नहीं बदलेंगे तो भी विपक्ष और विपक्ष में खासकर आरजेडी उम्मीद में रह रही है. लेकिन नीतीश को लेकर अब RJD ही खासकर लालू परिवार ही दो मतों में बंट गया है.