Saugat-e-Modi Kit: बीजेपी पटना में आज गरीब मुस्लिमों के लिए 'सौगात-ए-मोदी' किट बांटने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानी सीखवाल ने बताया कि यह किट रमज़ान के बाद ईद की खुशी मनाने के लिए जरूरतमंद मुस्लिमों तक पहुंचाई जाएगी. इस किट में क्या-क्या है? देखिए रिपोर्ट.