बिहार में चुनावी माहौल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी पर सियासी घमासान मच गया है. वक्फ संशोधन बिल 2024 के समर्थन के विरोध में कई प्रमुख मुस्लिम संगठनों ने इस पार्टी का बहिष्कार करने का फैसला किया है. इमारते शरिया समेत सात बड़े संगठनों ने इस कदम का समर्थन किया है. इस बीच आरजेडी ने इस मुद्दे को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है, जबकि एनडीए के सहयोगी दल नीतीश के समर्थन में उतर आए हैं. चुनाव से पहले मुस्लिम वोट बैंक को लेकर सभी दलों की नज़र इस घटनाक्रम पर टिकी हुई है.