बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं परीक्षा को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. प्रशांत किशोर गांधी मैदान में अनशन पर बैठे हैं, जबकि पप्पू यादव के समर्थकों ने चक्का जाम किया है. छात्र परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए पुनः परीक्षा की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने प्रशांत किशोर को गर्दनीबाग शिफ्ट करने को कहा है. रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हुई. सरकार पर छात्रों की मांग न सुनने का आरोप लगाया जा रहा है.