बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी विवाद के चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों ने विधानसभा से राजभवन तक मार्च किया. इस विवाद को लेकर पहले भी छात्रों का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें प्रशांत किशोर शामिल हुए थे. पुलिस ने इस क्षेत्र को प्रतिबंधित बताया, फिर भी विधायक और सांसद वहां डटे रहे और राजभवन तक जाने की मांग की. उनका कहना है कि सरकार का रवैया तानाशाही है. राज्यपाल से संवाद स्थापित कर अपनी बात कहने का ये एकमात्र तरीका बचा है.