राहुल गांधी ने बिहार की जाति जनगणना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में फेक जाति जनगणना करवाई गई है. राहुल ने मांग की कि देश में सही तरीके से जाति जनगणना होनी चाहिए. उनका कहना है कि जाति जनगणना के बिना देश में सभी का विकास संभव नहीं है. राहुल ने जाति जनगणना को एक्स-रे से तुलना दी और कहा कि इससे देश की वास्तविक स्थिति का पता चलेगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि जाति जनगणना के आधार पर नीतियां बननी चाहिए.