बिहार में लव जिहाद कानून लाने की मांग को लेकर राजनैतिक चर्चाएं हो रही हैं. बीजेपी इस कानून की आवश्यकता पर ज़ोर दे रही है, जबकि जदयू इसे अनावश्यक मानते हुए कहती है कि राज्य में पहले से ही सख्त कानून हैं. विपक्ष ने सरकार पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए मुंगेर में निकाली गई एक विवादास्पद झांकी का उदाहरण दिया.