नेपाल में बादल मुसीबत बनकर बरसे मगर उस मुसीबत का असर बिहार के कई जिलों में देखने के लिए मिल रहा है, उत्तर बिहार के कई जिलों में जबरदस्त बाढ़ आ गई है, गंडक नदी, गंगा नदी और कोसी नदी का पानी गांव के गांव डुबा देने पर आमादा है, एकाएक आई इस बाढ़ ने आधे बिहार को ठप कर दिया है, लोग जहां तहां फंसे हुए हैं, और उन्हें बचाने का काम जारी है.