बिहार में सरकार की ओर से दावा किया जाता है कि सुशासन है और अपराध पर लगाम लगाया जा चुका है, लेकिन क्या वाकई में ये सच है? क्या वकाई में बिहार में सब ठीक है? क्या वाकई में बिहार में अपराध कंट्रोल में है? ऐसा लगता तो नहीं है, जिस गैंगवार से एक वक्त मुंबई में दहशत का माहौल था, आज उसी तरह के गैंगवार से बिहार का मोकामा सिहर गया है.